Available Here: Goat Diet Advice

How To Feed Khurak to Goat ।। बकरियोको खुराक कैसे खिलाये ।

Dislike 0 Published on 18 Sep 2018

अपने जानवरो को मोटा ताजा करने के लिए हम काफी तरह के नुस्खे आजमाते है । जिनका उन जानवरो के शरीर पर कभी कभी दुष्प्रभाव पड़ता है । खास कर अगर बकरी पालन की बात की जाए तो बकरी पालक अपने बकरो को मोटा ताजा करने के लिए "खुराक" का इस्तेमाल करते है । कभी कभी अनुभव की कमी के कारण बकरो को खुराक कितना और कैसे देना है, ये नजानते हुवे अधिक मात्रा में खुराक दीजाती है । जिसकारण बकरो को पेट फूलना, गैसेस होना, पतली जुलाब होना और सबसे खतरनाक Entrotoxomia बीमारी होने की संभावना होती है ।
How To Feed Khurak to Goat ।। बकरियोको खुराक कैसे खिलाये ।

goats goat farming in india