How to take care fish tank in summer, गर्मियों में एक्वेरियम को कैसे रखें ठंडा,
Like 2 Dislike 0 Published on 18 Mar 2018
1. हमेशा पानी बदलें- जिस तरह आप हर दिन नहाते हैं ठीक उसी तरह मछलियों को भी साफ और ठंडे पानी से नहाएं. आप को शायद हंसी आ रही होगी कि मछलियां तो हमेशा ही पानी में रहती हैं. खैर, टैंक के गरम तापमान को कम करने के लिए आपको टैंक का पानी रोज बदलना चाहिये. पानी बदलने का सबसे अच्छा समय होता है शाम का. जिस समय आप शाम को अपने पौधों में पानी डालते होंगे, ठीक उसी समय के बाद अपने एक्वेरियम का पानी भी बदल दें.
2. खिड़कियां बंद रखें- अगर आप अपने फिश टैंक या एक्वेरियम को उठा कर कहीं किसी और स्थान पर लें जा सकते हैं. तो उसे सुबह और दुपहर के समय किसी ठंडक या कम रौशनी वाली जगह पर ले जा कर रख दें. जहां पर गरम हवा और धूप न आए वैसी जगह चुने।
3. लाइट बुझा दें- कुछ फिश लवर्स को तेज रौशनी में अपनी मछलियों को तैरते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा लोग एक्वेरियम को अपने ड्राइंगरुम में ही रखना पड़ता है, जिससे उन्हें एक्वेरियम की लाइट जलानी ही पड़ती है. लेकिन दिन के समय एक्वेरियम की लाइट को हमेशा बंद ही रखें, जिससे पानी ठंडा बना रहे. यहां तक की शाम को भी तभी लाइट जलाएं जब बहुत जरुरी है, वरना तो मछलियों के लिए कमरे की लाइट ही पर्याप्त है.
4. क्लिप फैन लगाएं- अपनी मछलियों के टैंक के ऊपर पंखे लगाएं, जो टैंक को अपनी हवा से ठंडा रखेंगे. इन पंखो को इस पोजीशन पर लगाएं कि उनकी ठंडी हवा मछलियों तक पहुंचे.
How to take care fish tank in summer, summer care,aquarium care in summer,aquarium temperature,aquarium temperature summer,गर्मियों में एक्वेरियम को कैसे रखें ठंडा,